आज हम कोलेस्ट्रॉल कम करने की एक्सरसाइज के बारे में बात करेंगे. दरअसल कोलेस्ट्रॉल एक प्रकार का वसा है जो मोम जैसा चिकना पदार्थ होता है. कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर की कोशिकाओं को जीवित रखने के लिए बहुत जरुरी होता है.
मगर हमारे शरीर में इसकी मात्रा अधिक हो जाने पर ये हमारे लिए बहुत खतरनाक हो सकता है. शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा अधिक होने पर ये हमारी पेरिफेरल नसों में पोषक तत्वों और ऑक्सीजन युक्त रक्त को नहीं पहुँचने देता, जिससे हमारे शरीर में वसा की मात्रा बढ़ जाती है और साथ ही हार्ट डिज़ीज़ का खतरा भी बढ़ जाता है.
विषय - सूची
कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली एक्सरसाइज
तो आज हम बात करेंगे कि कैसे हम अपने शरीर को फिट रख सकते हैं और कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को अपने शरीर से कम कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि इसके लिए हमें क्या-क्या करना चाहिए.
एक्सरसाइज
शरीर से कोलेस्ट्रॉल को कम करने का सबसे आसान तरीका है एक्सरसाइज करना जैसे- टहलना, पैदल चलना, व्यायाम करना, योग करना आदि. रोज़ाना दौड़ लगाना या जॉगिंग करना कोलेस्ट्रॉल घटाने की सबसे अच्छी एक्स्सरसाइज है. एक्सरसाइज आपको फिट रखने के साथ-साथ आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी कम करने में मदत करती है.
Also Read
- कोलेस्ट्रॉल क्या है और उससे होने वाले नुकसान
- कोलेस्ट्रॉल कम करने का रामबाण इलाज
- कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर क्या नहीं खाना चाहिए?
टहलना या जॉगिंग
शरीर को स्वस्थ रखने के लिये हर रोज खाना खाने के बाद थोड़ी देर चलना या टहलना बहुत जरूरी होता है. तेज गति से चलने से शरीर में मौजूद एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न होती है साथ ही हाई ब्लड प्रेशर व हाई कोलेस्ट्रॉल भी काफ़ी कम होता है.
योग
नियमित रुप से योग, आसन, प्राणायाम तथा ध्यान करने से एवं संतुलित आहार लेने से व खूब सारा पानी पीने से शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है और बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है. अतः स्वस्थ रहने के लिये अपने जीवन में इन सभी क्रियाओं को जरूर अपनाइए.
व्यायाम
व्यायाम हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है और मोटापा, हाई कोलेस्ट्रॉल व शुगर जैसी कई सारी बीमारियों को दूर करता है. यदि आप रोजाना थोड़ी देर के लिये व्यायाम करते हैं तो आपको दवाई लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
स्विमिंग
स्विमिंग (तैराकी) करने से शरीर का वजन कम, वसा कम, व कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित रहता है. गर्मियों में शरीर को ठंडक देने के लिये व कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए आप स्विमिंग कर सकते हैं.
साइकिलिंग
कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिये शारीरिक रूप से एक्टिव रहना बहुत जरूरी है. साईकिल चलाने से शरीर फुर्तीला रहता है व शरीर की कैलोरी बर्न होती है. आम तौर पर यह देखा गया है कि रोज साईकिल चलाने वाले लोगों में दिल का दौरा पड़ने की संभावना काफ़ी कम रहती है.
Pilates एक्सरसाइज
Pilates एक तरह की एक्सरसाइज है जो आपके शरीर के लिए काफी हेल्पफुल होती है. इससे आप अपना वज़न भी बहुत जल्दी कम कर सकते हो. यह एक्सरसाइज आपकी तनावग्रस्त मांसपेशियों को आराम देती है और साथ ही मांसपेशियों को मजबूत व लचीला भी बनाती है.