यूरिक एसिड टेस्ट – Uric Acid Test कैसे होता है?

2759
यूरिक एसिड टेस्ट – Uric Acid Test

आज इस पोस्ट में हम जानेंगे यूरिक एसिड टेस्ट के बारे में. हमारे द्वारा खाए जाने वाले आहार में मौजूद प्यूरीन की अधिकता से ही हमारे शरीर में यूरिक एसिड का निर्माण होता है.

जब किडनी ठीक ढंग से अपना काम नहीं कर पाती है तो शरीर में यूरिक एसिड अधिक बनने लगता है और ब्लड में यूरिक एसिड का लेवल बढ़ जाता है.

यूरिक एसिड का स्तर सामान्य से अधिक बढ़ने पर किडनी में पथरी या फिर किडनी फेलियर की संभावना अधिक रहती है.

अतः यदि शरीर में हाई यूरिक एसिड के लक्षण नज़र आने लगे तो बिना देर किये तुरंत ही यूरिक एसिड टेस्ट करवाना चाहिए.

यूरिक एसिड टेस्ट कैसे होता है?

यूरिक एसिड टेस्ट दो प्रकार से किया जाता है.

  1. ब्लड सैम्पल द्वारा
  2. यूरिन सैम्पल द्वारा

यूरिक एसिड ब्लड टेस्ट

यूरिक एसिड ब्लड टेस्ट ब्लड के सैम्पल के द्वारा किया जाता है. यह सुरक्षित प्रक्रिया है. इस टेस्ट के द्वारा यह जांच की जाती है कि मरीज़ के ब्लड में यूरिक एसिड कितनी मात्रा में मौजूद है. इसकी रिपोर्ट 2 से 3 घंटे के अंदर-अंदर आ जाती है.

यूरिक एसिड टेस्ट कैसे होता है?

यूरिक एसिड यूरिन टेस्ट

यह भी एक सुरक्षित प्रक्रिया है और इसमें दर्द का बिल्कुल भी अनुभव नहीं होता है. इस जांच के लिए मरीज़ के केवल यूरिन की आवश्यकता होती है. यूरिन का सैम्पल लेने के बाद 24 घंटे के अंदर-अंदर इसकी रिपोर्ट आ जाती है.

ये भी ज़रूर पढ़ें:

यूरिक एसिड टेस्ट कब करवाएं?

  1. यदि किसी व्यक्ति के शरीर में यूरिक एसिड का लेवल सामान्य से अधिक बढ़ने लगे तो यूरिक एसिड टेस्ट करवाने की सलाह दी जाती है ताकि समय पर उसे कंट्रोल किया जा सके.
  2. कैंसर रोगियों, कीमोथेरेपी या रेडिएशन थेरेपी से गुज़रने वाले रोगियों को भी यह टेस्ट करवाने की सलाह दी जाती है ताकि यूरिक एसिड के लेवल को कंट्रोल में रखा जा सके.
  3. यदि किसी व्यक्ति की किडनी में स्टोन या पथरी हो जाए तो स्टोन को मॉनिटर करने के लिए भी कभी-कभी यूरिक एसिड टेस्ट करवाना पड़ सकता है.
  4. यूरिक एसिड टेस्ट की सहायता से इस बात की भी पुष्टि की जाती है कि मरीज़ गाउट की समस्या से पीड़ित है या नहीं.
  5. यदि जोड़ों में तेज दर्द के साथ सूजन आए, खासकर पैर के अंगूठे में, तो यूरिक एसिड टेस्ट करवाना ज़रूरी है.
  6. यदि जोड़ों के आस-पास की स्किन लाल रंग की होने लगी तो यह यूरिक एसिड बढ़ने का लक्षण हो सकता है अतः, ऐसे में आपको यूरिक एसिड टेस्ट करवा लेना चाहिए.

यूरिक एसिड कितना होना चाहिए? – Normal Range of Uric Acid

ब्लड में यूरिक एसिड की मात्रा होनी चाहिए:

महिलाओं में यूरिक एसिड का नॉर्मल रेंज – 2.4 – 6.0 mg/dl

पुरुषों में यूरिक एसिड का नॉर्मल रेंज – 3.4 – 7.0 mg/dl

यूरिक एसिड टेस्ट की कीमत क्या है?              

Uric Acid, Serum Test की कीमत है – 150-160 रूपए

Uric Acid, 24 Hr. Urine Test की कीमत है – 150-200 रुपए